पुरी। Puri Rathyatra Stampede : ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान श्रद्धा का सैलाब अचानक चीख-पुकार और भगदड़ में तब्दील हो गया। गुंडिचा मंदिर के पास रविवार तड़के भारी भीड़ के दबाव में भगदड़ मच गई, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Puri Rathyatra Stampede : भगदड़ की इस घटना से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान बसंती साहू (36), प्रेमकांति महांति (78) और प्रभाती दास के रूप में हुई है। तीनों के शव पुरी मेडिकल कॉलेज में रखे गए हैं। घटना उस समय हुई जब भगवान जगन्नाथ का नंदीघोष रथ मंदिर की ओर बढ़ रहा था।
प्रशासन का कहना है कि भीड़ अत्यधिक थी और लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि इतनी भीड़ की संभावना के बावजूद पर्याप्त पुलिस बल और सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे।
Puri Rathyatra Stampede
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी रथयात्रा के दौरान भीड़ में दबने से सैकड़ों श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई थी, जिनमें से 70 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। लगातार दो दिनों में हुई ये घटनाएं रथयात्रा की सुरक्षा तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।