Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Itarsi News : दहेज और शक में पत्नी की हत्या…..शव को ट्रेन से कटवाकर हादसे में बदलने की कोशिश….पढ़े पूरी खबर

इटारसी। Itarsi News : पगढ़ाल रेलवे स्टेशन पर 16 जून को महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जीआरपी ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। बिहार निवासी महिला रागिनी की गला दबाकर हत्या उसी के पति रूपेश यादव ने कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को ट्रेन से कटवाकर हादसे का रूप देने की साजिश रची थी।

Itarsi News : जीआरपी डीएसपी महेंद्र सीज कुल्हारा के अनुसार, आरोपी पति पत्नी को भुसावल से सतना ले जा रहा था। रास्ते में इटारसी के पगढ़ाल स्टेशन पर दोनों उतर गए। रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में शराब पीने के बाद आरोपी ने दहेज में मोटरसाइकिल और ₹25 हजार की मांग दोहराई। इस पर विवाद बढ़ा और उसने पत्नी के चरित्र पर भी शक जताया। फिर गुस्से में आकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए महिला का आधार कार्ड, फोटो और दस्तावेज पर्स से निकालकर शव को मालगाड़ी के नीचे फेंक दिया गया। महिला का सिर कटा शव कुछ दूरी पर मिला था, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी। जीआरपी ने जांच में CCTV फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई जारी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories