भिंड। भिंड में बड़ा फर्जीवाड़ा : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के आलमपुर नगर परिषद में करोड़ों के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। कोरोना काल के दौरान नगर परिषद के तत्कालीन सीएमओ प्रभारी शिवशंकर जाटव और कंप्यूटर ऑपरेटर ने मिलकर जिंदा लोगों को मृत दिखाते हुए करोड़ों रुपये का गबन कर डाला। 15 महीने से फरार चल रहे सीएमओ प्रभारी को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने न सिर्फ मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर फर्जी भुगतान किया, बल्कि आवास योजनाओं और शादियों के नाम पर भी सरकारी राशि का दुरुपयोग किया। जिनके नाम पर पैसे निकाले गए थे, वे आज भी जीवित पाए गए। प्रारंभिक जांच में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के घोटाले की पुष्टि हुई है।
मामला उजागर होने के बाद नगर परिषद के मौजूदा सीएमओ प्रमोद बरुआ ने कहा कि पुलिस को सभी आवश्यक दस्तावेज सौंपे जा चुके हैं और जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस गबन में शामिल अन्य दोषियों पर भी जल्द कार्रवाई होगी।