MP NEWS : सागर,मध्यप्रदेश :मध्यप्रदेश के सागर के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी चौधरी में जमीनी विवाद में दलित युवक की हत्या के मामले में मंगलवार शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे। उन्होंने गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। घटनाक्रम की जानकारी ली। मुलाकात के दौरान पटवारी ने कलेक्टर संदीप जीआर से फोन पर बात की।
MP NEWS : उन्होंने कहा, “एक बार यहां आकर इनकी व्यथा तो सुन लो कलेक्टर साहब, कितना दर्द है। पुलिस ने तीन-तीन बार मारा इनको। एफआईआर नहीं की। पटवारी ने नपती गलत की। 15-15 बार पटवारी व तहसीलदार को आवेदन दिए।” पटवारी ने कहा “आवेदन के बाद सही नपती हो जाती तो ये हत्या नहीं होती। राजस्व विभाग की यातनाओं के कारण इस बच्चे की मौत हुई है। पुलिस विभाग का अपना कुकर्म है ही। राजस्व विभाग में बगैर लेनदेन के कोई काम नहीं होता है।”
मुलाकात के दौरान पटवारी ने कलेक्टर संदीप जीआर से फोन पर बात की।
मृतक के पिता की कराई कलेक्टर से बात
MP NEWS : पटवारी ने मृतक के पिता की कलेक्टर से फोन पर बात कराई। पिता ने अपनी व्यथा सुनाई। पटवारी ने जमीन की नपती के संबंध में जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात भी कलेक्टर से कही। उन्होंने एसपी से भी बातचीत की।
MP NEWS : दलित प्रेम या कैमरा प्रेम: आशीष अग्रवाल
MP NEWS : वहीं पटवारी के दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट में कहा, “दलित प्रेम या असल में राजनैतिक दिखावा और पब्लिसिटी”? जो जीतू पटवारी खुद को दलितों का हमदर्द बताते नहीं थकते, वो दलित के घर कैमरों की भीड़ लगवाकर डिस्पोजेबल प्लेट में खाना खाते नज़र आते हैं। सवाल ये है- अगर प्रेम सच्चा होता, तो दलित के घर पिकनिक और कैमरों का ढेर नहीं अपनापन होता। ये सब सिर्फ वोटों की थाली सजाने का नाटक है? एक बार फिर से दलित समाज को झूठे फोटोशूट्स से ठगा जा रहा है? “दलित प्रेम” या “कैमरा प्रेम”।
MP NEWS : धारदार हथियारों से हमला किया, मौके पर मौत
MP NEWS : दरअसल, ग्राम देवरी चौधरी निवासी मुल्लू अहिरवार और जुगराज यादव के परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी थीं। शनिवार सुबह मुल्लू अहिरवार अपने बेटे ओंकार अहिरवार (28) के साथ गांव जा रहे थे। स्कूल के पास आरोपियों ने हमला कर दिया। ओंकार को पकड़कर धारदार हथियारों से हमला किया। गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
MP NEWS : इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। परिवार ने घटना के विरोध में चक्काजाम भी किया था। बाद में रविवार शाम अंतिम संस्कार हुआ।
MP NEWS : 5 आरोपियों पर केस दर्ज
MP NEWS : पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें बिदर उर्फ विंद्रावन यादव, जुगराज यादव, बड्डू यादव, उमेश यादव और विशाल यादव शामिल है। उन पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।