Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Burhanpur News :पांच साल से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय, ओडीएफ के दावों की खुली पोल, जिला पंचायत सीईओ-शीघ्र ही दिखवाते हैं कहकर पल्ला झाड़ती नजर आई.

Burhanpur News :गोपाल देवकर : बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले के पातोंडा ग्राम के भोलना में सामुदायिक शौचालय पिछले 5 वर्षों से निर्मित है, इस शौचालय को प्रारंभ भी नहीं किया गया, उसके पूर्व ही यह जर्जर होना प्रारंभ हो गया आज तक इस शौचालय की तरफ कोई भी अधिकारी कर्मचारी ने नहीं देखा, ग्रामीण ओडीएफ के बावजूद बाहर शौच, के लिए जाने को मजबूर।

 

Burhanpur News :बुरहानपुर जिले का पातोंडा ग्राम पंचायत का भोलना ग्राम जिसमें सामुदायिक शौचालय तो बनाया गया किंतु प्रारंभ करने के पूर्व ही जर्जर हो चुका है यहां पिछले 5 वर्षों में शौचालय में सीट तक नहीं लगाई गई ना ही इसका अंदर से काम पूर्ण किया गया, एक तरफ ताला तो दूसरे तरफ अंदर से जर्जर ,सवाल यह उठता है कि कहां गई यह शौचालय की राशि जब इस संबंध में वर्तमान सरपंच फिरोज कड़वी से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि यह पूर्व सरपंच के समय का निर्मित है लेकिन वर्तमान सरपंच ने भी यहां आकर ग्रामीणों की समस्या को समझना उचित नहीं समझा जिसके चलते यह प्रारंभ नहीं हो सका

 

Burhanpur News :ग्रामीणों को मानना है कि यह सामुदायिक शौचालय प्रारंभ ना होने के कारण उन्हें बाहर ही शौच के लिए जाना पड़ता है जबकि बुरहानपुर 100% ओडीएफ वाला जिला घोषित हो चुका है जब ग्रामीण पिछले 5 वर्षों से बाहर ही शौच कर रहे हैं तो यह ODF जिला कैसे ❓जबकि तत्कालीन कलेक्टर ने 100% ओडीएफ के लिए राष्ट्रपति अवार्ड भी ले चुके हैं किंतु जब हमारे टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की तो यहां भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार नजर आया।

Burhanpur News :जब इस संबंध में सरपंच फिरोज कड़वी से चर्चा की तो उनका कहना है कि यह तत्कालीन सरपंच ओमराज बाविस्कर ने निर्मित किया था जिसकी जानकारी मुझे नहीं है यह कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए ,वही जब संबंध में जिला पंचायत सीईओ लता शरणागत से चर्चा की तो उनका मानना है कि आपने संज्ञान में लाया है इसे शीघ्र ही दिखवाते हैं कहकर पल्ला झाड़ती नजर आई.

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories