Ghaziabad News :गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र की एक महिला ने सोसाइटी में रहने वाले दंपति पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर वीडियो बनाकर 24 लाख रुपये व 25 तोला सोने के जेवर हड़प लिए। शिकायत पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Ghaziabad News :राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में रहने वाली तलाकशुदा महिला अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ रहती है और टिफिन सेवा चलाती है। महिला के मुताबिक, करीब ढाई साल पहले उसकी पहचान रिया नामक महिला से हुई, जो उसी सोसाइटी में अपने पति उदित के साथ रहती है। धीरे-धीरे दोनों परिवारों के बीच मेलजोल बढ़ा और लेन-देन भी शुरू हुआ।
Ghaziabad News :पीड़िता ने आरोप लगाया कि 1 अप्रैल 2024 को रिया अपने पति उदित के साथ उसके घर आई। उस समय महिला का बेटा स्कूल गया हुआ था। चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उदित ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि बदनामी के डर से उसने पहले किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद उदित ने कई बार उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया।
Ghaziabad News :महिला ने आगे बताया कि 10 जनवरी 2025 को आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 10 लाख रुपये की मांग की। डर के चलते महिला ने 11 जनवरी को उदित के खाते में 9 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी आरोपी उसे धमकाता रहा और कुल 24 लाख रुपये व 25 तोला सोने के जेवर हड़प लिए। जब महिला ने वीडियो डिलीट करने की बात कही, तो आरोपी ने उसके बेटे की हत्या की धमकी दी।
Ghaziabad News :आखिरकार पीड़िता ने साहस जुटाकर पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।