MP NEWS: रीवा। शहर के सिविल लाइन थाने के सामने खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। एक स्कूटी सवार युवक ने राह चलते एक कार के ऊपर चढ़कर उसका कांच फोड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें युवक कार पर चढ़ते साफ नजर आ रहा है।
MP NEWS: बताया जा रहा है कि आरोपी युवक गुप्ता पेट्रोल टंकी के मालिक का बेटा है। घटना के बाद जब उसे थाने लाया गया तो उसने पुलिस से भी तीखी बहस की। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपी की भूमिका की गंभीरता से जांच की जा रही है।