भोपाल। Bhopal News : मध्यप्रदेश में तबादलों को लेकर एक बार फिर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लेते हुए इसे “गज़ब सरकार” की संज्ञा दी है। दरअसल, श्योपुर जेल में बंद पटवारी हेमंत मित्तल और चार महीने पहले निधन हो चुकी शिक्षिका पूनम रावत के तबादले के आदेश जारी हुए हैं, जिससे सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
Bhopal News : बाढ़ घोटाले में जेल में बंद पटवारी हेमंत मित्तल का तबादला विजयपुर से बड़ौदा कर दिया गया है। वहीं, खरगोन की दिवंगत शिक्षिका पूनम सिंह रावत का तबादला चार माह बाद उज्जैन किया गया है। इन तबादलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अजब मप्र में गज़ब तबादले हो रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में ट्रांसफर भी डबल स्पीड से हो रहे हैं।”
कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि क्या मप्र में तबादला प्रणाली मृत और जेल में बंद कर्मियों पर भी लागू होती है? इस घटनाक्रम से तबादला नीति की पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इसे ‘तबादला उद्योग’ करार देते हुए जांच की मांग की है।