तेहरान। Iran Israel War : पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच चुका है। इजराइल और ईरान के बीच चल रही जंग में अब अमेरिका भी खुलकर कूद पड़ा है। अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के 3 प्रमुख परमाणु ठिकानों पर मिसाइल और बम से हमले किए हैं। इस सैन्य कार्रवाई के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय में खलबली मच गई है।
Iran Israel War : तेहरान के पास बने रिएक्टर को निशाना
सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने जिन तीन ठिकानों पर बमबारी की है, उनमें तेहरान के पास स्थित उरानियम संवर्धन केंद्र, इस्फहान और कुर्मान के पास के न्यूक्लियर फैसिलिटीज शामिल हैं। हमलों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को गहरा नुकसान पहुंचा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ट्रंप की चौंकाने वाली टिप्पणी: “अब वक्त है शांति का”
इस हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि अब वक्त है शांति का, न कि और रक्तपात का। उन्होंने बाइडन प्रशासन की कार्रवाई को “आखिरी उपाय” बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से युद्ध रोकने की अपील की।
Iran Israel War
ईरान ने दी जवाबी हमले की चेतावनी
अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि यदि उसकी संप्रभुता को फिर से चुनौती दी गई, तो वह अमेरिका और इजराइल दोनों को जवाब देगा। तेहरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
संयुक्त राष्ट्र में हड़कंप, शांति प्रयास तेज
अमेरिका की कार्रवाई के बाद संयुक्त राष्ट्र में आपात बैठक बुलाई गई है। कई देश इस संघर्ष को तत्काल रोकने के लिए राजनयिक दबाव बना रहे हैं। भारत, चीन और रूस ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।