CG NEWS : रामकुमार भारद्वाज/ फरसगांव :- पूरे भारत भर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया, इसी कड़ी में फरसगांव जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत के संयुक्त तत्वधान में सामुदायिक भवन में सुबह 07 बजे से योग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रशांत पात्र अध्यक्ष नगर पंचायत फरसगांव के द्वारा किया गया।
CG NEWS : इस दौरान मुख्यातिथि प्रशांत पात्र ने कहा योग न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बढ़ाता है बल्कि सामाजिक कल्याण में भी योगदान देता है। यह व्यक्तिगत और सामूहिक स्वास्थ्य के परस्पर संबंध को बनाने का भी काम करता है, योग को व्यक्तिगत विकास और सामाजिक बेहतरी के साधन के रूप में बढ़ावा देता है, इसलिए सभी को रोजाना योगाभ्यास करना चाहिए।
CG NEWS : वहीं योगा के प्रति जागरूक करते हुए टीएल नाग ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योगा फायदेमंद है। कई बीमारियों से निपटने के लिए योग मददगार होता है। मन की शांति के लिए भी रोजाना योग अभ्यास करने की सलाह दी जाती है। योग हमारी भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। यही वजह है कि योग के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता।
CG NEWS : योगा के दौरान पार्षद शैल सेठिया, राजकुमारी नेताम, रीता गौतम, टीएल नाग, सन्तोष देवांगन, वीरेन्द्र साहू, कामेश्वर साहू, प्रेम नाग, युगल सहित अन्य नगर वासियों की उपस्थिति में योग प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास की क्रियाएं कराई गई।