Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

928 शिक्षकों को मिला प्रमोशन, प्रधान पाठकों की सूची जारी

Teacher Promotion Order: बिलासपुर। शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बिलासपुर संभाग में प्रधान पाठकों की बहुप्रतीक्षित पदोन्नति का आदेश आखिरकार जारी कर दिया गया है। यह आदेश 23 अप्रैल से 1 मई 2025 के बीच आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद जारी हुआ, जिसमें शिक्षकों ने अपनी पसंद के विद्यालयों का चयन किया था।

कुल 928 शिक्षकों को प्रमोशन मिला है, जिसमें

  • 320 नियमित प्रधान पाठक,

  • 337 ई-संवर्ग प्रधान पाठक,

  • टी संवर्ग नियमित 114,

  • और टी संवर्ग एलबी 157 शिक्षक शामिल हैं।

ई-संवर्ग के अंतर्गत प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक और स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को पदोन्नति देकर पूर्व माध्यमिक शालाओं में प्रधान पाठक बनाया गया है।

संभागीय संयुक्त संचालक (जेडी) आर.पी. आदित्य ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि सभी प्रमोटेड शिक्षक 7 मई तक कार्यभार अनिवार्य रूप से ग्रहण करें। यदि कोई शिक्षक पदोन्नति अस्वीकार करता है, तो उसे 10 दिवस के भीतर लिखित में अस्वीकृति प्रस्तुत करनी होगी।

प्रधान पाठक बने टीचरों का प्रमोशन सूची जारी

पूरी सूचि प्राप्त करने हेतु यहाँ क्लिक करें-

प्रधान-पाठक-एल-बी-पदोन्नति-आदेश-ई-संवर्ग-2025 2

प्रधान-पाठक-नियमित-पदोन्नति-आदेश-ई-संवर्ग-2025 1

प्रधान-पाठक-नियमित-पदोन्नति-आदेश-2025-टी-संवर्ग 3

टी संवर्ग एलबी

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories