अनूपपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों के एक झुंड ने भारी तबाही मचा दी है। पिछले 37 दिनों में करीब 100 झोपड़ियों और खेतों को नुकसान पहुंचाया गया है। हाथियों ने फसलें बर्बाद कर दी हैं और रात के समय खेतों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ये झुंड जैतहरी और राजेंद्रग्राम क्षेत्रों में सक्रिय है। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास में वापस भेजने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोग डर के कारण रात में खेतों की बजाय गांवों में ही ठहर रहे हैं, जिससे खेत असुरक्षित हो गए हैं।
हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई बंद की गई है, क्योंकि ग्रामीणों ने खेतों के चारों ओर बिजली के तार लगा दिए थे, जो जानवरों के लिए खतरनाक हो सकते थे।
वन विभाग और स्थानीय प्रशासन संभावित मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के लिए सतर्क है और हाथियों की सुरक्षित वापसी की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है।