Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

urvashi rautela : उर्वशी रौतेला के लुक पर ओरी का मजेदार रिएक्शन, इस वीडियो की लगातार हो रही चर्चा

urvashi rautela : उर्वशी रौतेला कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपने लुक्स को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ओरी के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उर्वशी का लुक तो ग्लैमरस है ही, लेकिन ओरी का रिएक्शन हर किसी का ध्यान खींच रहा है।

urvashi rautela : वीडियो में उर्वशी ने एक शीर फैब्रिक की मैटेलिक ग्रे ड्रेस पहनी है, जिस पर क्रिस्टल और चमकदार स्टोन्स से जाल जैसा डिजाइन बनाया गया है। यह ड्रेस काफी ट्रांसपेरेंट है और पूरी तरह से उनका फिगर हाईलाइट करती है। ड्रेस की काउल नेकलाइन, फुल लेंथ और कट स्लीव्स इसे और ज्यादा स्टाइलिश बना रही हैं। साथ ही इसमें हाई स्लिट और बैकलेस डिज़ाइन भी है, जो उनके लुक को बोल्ड बना रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)


urvashi rautela :जब ओरी ने उर्वशी की इस ड्रेस को देखा, तो वह चौंक गए और बोले, “पीछे का कहां है?” इस पर उर्वशी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “इट्स बैकलेस।” दोनों इस दौरान ‘कभी खुशी कभी ग़म’ फिल्म का एक सीन भी रिक्रिएट करते नजर आए। यह मज़ेदार अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

urvashi rautela : उर्वशी का मेकअप भी वीडियो में काफी आकर्षक दिख रहा है। उन्होंने मोटा काजल, आईलाइनर, पिंक ब्लश और ग्लॉसी लिप टिंट से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और फैंस इसमें दोनों की केमिस्ट्री और मस्ती को देखकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories