Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Udhampur Encounter : आतंकियों से मुठभेड़, जवान अली शेख शहीद, 24 घंटे में तीसरा एनकांउटर….

उधमपुर  | Udhampur Encounter : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद, उधमपुर में आतंकवादियों और भारतीय सेना के जवानों के बीच एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। यह एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के कंधारा टॉप क्षेत्र में हुआ, जो पिछले 24 घंटों में तीसरा एनकाउंटर था।

Udhampur Encounter : एनकाउंटर की पूरी जानकारी:
शहीद जवान: मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के जवान अली शेख गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं पाए और शहीद हो गए।

आतंकी मौत: मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ, जिसमें M-16 राइफल और नाइट विजन डिवाइस शामिल थे।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई: यह एनकाउंटर सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की विशेष टुकड़ी ने मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया।

घटनास्थल: यह एनकाउंटर उधमपुर और काठुआ जिलों की सीमा पर स्थित घने जंगलों में हुआ, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे।

Udhampur Encounter

इससे पहले क्या हुआ था:
इससे पहले, पिछले 24 घंटों में ही जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी दो एनकाउंटर हुए थे, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे। इनमें से एक एनकाउंटर बारामूला जिले में हुआ था, जिसमें सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया और उनके पास से हथियार और आईईडी (Improvised Explosive Device) बरामद किए गए थे।

पुलिस का बयान:
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (DGP) ने इस ऑपरेशन की सराहना की और कहा कि यह कड़ी कार्रवाई आतंकवादियों के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता और संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि मारे गए आतंकवादी विदेशी थे और उनके पास मिले हथियारों से यह संकेत मिलता है कि उन्हें अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया था।

क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा:
इस एनकाउंटर के बाद, उधमपुर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बल अब भी अन्य आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।इस दौरान, भारतीय सेना और पुलिस की कार्रवाई यह स्पष्ट करती है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है, और इस तरह के ऑपरेशनों के जरिए आतंकवादियों को जवाब दिया जा रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories