Breaking
19 Apr 2025, Sat

साइबर फ्रॉड से जंग, जशपुर पुलिस ने तैयार किए 228 ‘साइबर योद्धा’

जशपुर पुलिस ने तैयार किए 228 'साइबर योद्धा'

जशपुर: डिजिटल युग में जहां हर व्यक्ति स्मार्टफोन और इंटरनेट से जुड़ा है, वहीं साइबर अपराध भी उतनी ही तेज़ी से पांव पसार रहे हैं। आए दिन आम लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने एक सराहनीय और अभिनव पहल करते हुए ‘साइबर योद्धा’ नाम से एक जागरूकता अभियान शुरू किया है, जो साइबर अपराधों से निपटने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

जशपुर पुलिस ने यूनिसेफ, जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर 228 साइबर योद्धाओं को तैयार किया है। दिल्ली से आए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा इन युवाओं और जिले के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को साइबर ठगी के तौर-तरीकों, तकनीकी हथकंडों और उनसे बचाव के तरीकों की गहन ट्रेनिंग दी गई। इस पहल में NSS से जुड़े छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। अब ये प्रशिक्षित योद्धा गांव-गांव जाकर लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताएंगे।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के पहले चरण में जिले की 40 पिछड़ी ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है। इन इलाकों में साइबर योद्धा स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। स्कूल, कॉलेज, बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाकर साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरों और सतर्कता के उपायों को साझा किया जाएगा।

एसएसपी सिंह ने बताया कि यह पहल सिर्फ अपराधों पर नियंत्रण ही नहीं बल्कि ग्रामीण समुदाय को डिजिटल रूप से सशक्त और सजग बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। उन्होंने सभी साइबर योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उम्मीद जताई कि जशपुर से शुरू हुआ यह अभियान देशभर के लिए मिसाल बनेगा।

जशपुर पुलिस की यह पहल न केवल साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने में अहम भूमिका निभाएगी, बल्कि यह एक मॉडल के रूप में अन्य जिलों द्वारा भी अपनाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *