Tilda Nevra : अजय नेताम /तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा की बैठक आज कर्मचारी भवन तिल्दा में आयोजित की गई। बैठक में संघ के अध्यक्ष रामावतार पांडेय ने भारतीय स्टेट बैंक, नेवरा शाखा के प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव का शाल, श्रीफल और गुलाल से सम्मान किया। श्रीवास्तव ने बताया कि 1 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर बैंक में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के समस्त पेंशनरों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
Tilda Nevra : बैठक में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम एक पोस्टकार्ड भेजा गया, जिसमें जनवरी 2025 से लंबित 2% महंगाई भत्ते को जारी करने और धारा 49(6) को विलोपित करने की मांग की गई।
Tilda Nevra : संघ के महासचिव अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि जून माह में जन्मदिन वाले 12 पेंशनरों का जन्मदिन संगठन के साथियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। उन्हें गुलाल, श्रीफल भेंट कर मुंह मीठा कराया गया और दीर्घायु जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में कुल 55 सदस्य उपस्थित रहे। अंत में जवाहरलाल सिरमौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।