Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

SP की गाड़ी के आगे बैठी पीड़िता, बोली, रेप आरोपी अब तक आज़ाद, जान से मारने की मिल रही है धमकी

मुरैना, मध्य प्रदेश। जिले की जनसुनवाई में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला अचानक एसपी की सरकारी गाड़ी के आगे बैठ गई और जोर-जोर से रोने लगी। पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एक महीने पहले उसके साथ रेप हुआ, लेकिन आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है और उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

महिला ने बताया कि सुमावली थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर एफआईआर तो दर्ज की, मगर एक महीने बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपी खुलेआम उसे कॉल कर राजीनामा का दबाव बना रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। महिला की यह गुहार जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों और आम लोगों को झकझोर गई।

जनसुनवाई के दौरान महिला की बात को गंभीरता से लेते हुए अफसरों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर पुलिसिया लचर कार्यप्रणाली और पीड़ितों की न्याय की उम्मीदों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories