Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Surguja Crime News : युवती ने मंगेतर की हत्या कर, शव जंगल में दफनाया…पढ़े पूरी खबर

सरगुजा | Surguja Crime News : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बतौली थाना क्षेत्र के घोघरा गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सगाई तय हो चुके युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। युवती पुष्पा केरकेट्टा की शादी अमृत लकड़ा नामक युवक से तय हुई थी। लेकिन शादी से पहले, 26 अप्रैल को पुष्पा ने अमृत को मिलने बुलाया और प्रेमी गगन टोप्पो उर्फ बबलू के साथ मिलकर टंगिया से उस पर हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को जंगल में दफना दिया गया।

इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा तब हुआ जब अमृत लकड़ा के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पुलिस को युवती की भूमिका संदिग्ध लगी। सख्ती से पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल ली। फिलहाल आरोपी प्रेमी और युवती दोनों पुलिस हिरासत में हैं, और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

क्या आप इसके लिए एक शॉर्ट सोशल मीडिया कैप्शन भी चाहते हैं?

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories