सूरजपुर, छत्तीसगढ़ –Surajpur News : जिले में निवेश पर दोगुना पैसा लौटाने का झांसा देकर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक भाजपा नेता इरफान इंसारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मिलकर एक व्यक्ति से 10 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए थे।
Surajpur News : पीड़ित की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने एक आकर्षक निवेश योजना का झांसा देकर भारी मुनाफा दिलाने का वादा किया था। जब समय पर न तो पैसा लौटा और न ही कोई मुनाफा मिला, तब पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। ठगी की रकम और लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के “पैसा डबल” स्कीम से सतर्क रहें और बिना ठोस जानकारी के किसी स्कीम में पैसे न लगाएं। यह मामला जिले में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।