सुकमा | Sukma News : छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ में एक तरफ जहां जवानों ने नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की, वहीं एक खास योद्धा ने सबका ध्यान खींचा — यह था K9 डॉग “रोलो”। ऑपरेशन के दौरान रोलो पूरी मुस्तैदी से जवानों के साथ मैदान में डटा रहा और खतरनाक पहाड़ी इलाके में अपनी सूंघने की क्षमता और ट्रेनिंग का शानदार प्रदर्शन किया। इस मिशन में उसकी भूमिका न सिर्फ सराहनीय रही, बल्कि कई मौकों पर जवानों के लिए मददगार भी साबित हुई। नक्सल मोर्चे पर इस तरह की कार्रवाई में अब स्पेशल K9 यूनिट की उपस्थिति मिशन की सफलता को और पुख्ता बना रही है। रोलो की बहादुरी अब सुरक्षाबलों के बीच प्रेरणा का प्रतीक बन गई है।
Popular Categories