राजधानी रायपुर: राजधानी में सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। गांधी मैदान में आयोजित जनसभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए कूच किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस का पहला बैरिकेड तोड़ दिया, जिससे मौके पर भारी तनाव हो गया। पुलिस ने सीएम हाउस की ओर जाने वाले मार्गों पर कई स्तर की बैरिकेडिंग की थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार आगे बढ़ते रहे। आकाशवाणी चौक पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी की स्थिति भी बनी।
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं, कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और सरकार ‘कुंभकरण की नींद’ सो रही है। उन्होंने दावा किया कि रायपुर में ही पिछले एक साल में 93 हत्याएं हो चुकी हैं। बैज ने कहा कि कांग्रेस जनता के लिए लड़ रही है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक “संवेदनहीन भाजपा सरकार को उखाड़ नहीं फेंका जाता।”