मुंबई | Stock Market : शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मिली-जुली रही। एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद भारतीय सूचकांक हल्की बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली, लेकिन संस्थागत निवेश के स्थिर प्रवाह ने बाजार को सहारा दिया।
सुबह करीब 9:29 बजे तक प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स की स्थिति कुछ इस प्रकार रही:
सेंसेक्स 11.77 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 81,644.79 पर
निफ्टी 13.20 अंक या 0.05% की तेजी के साथ 24,846.80 पर
निफ्टी बैंक 81.20 अंक या 0.15% की बढ़त के साथ 55,627.25 पर
निफ्टी मिडकैप 100 250.40 अंक या 0.44% ऊपर जाकर 57,707.65 पर
निफ्टी स्मॉलकैप 100 37.75 अंक या 0.21% की तेजी के साथ 17,927.15 पर कारोबार कर रहा था।
विश्लेषकों के अनुसार बाजार फिलहाल एक कंसोलिडेशन फेज में है और जब तक कोई बड़ा सकारात्मक ट्रिगर सामने नहीं आता, यह स्थिति निकट भविष्य में बनी रह सकती है। एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) दोनों की ओर से निवेश में स्थिरता बाजार को संतुलन दे रही है।