जयपुर। विराटनगर के लीलों का बास की ढाणी से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक मां की मौत के बाद उसके बेटों के बीच संपत्ति को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि इंसानियत भी दम तोड़ती नजर आई। अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस दौरान बेटा अपनी ही मां की चिता पर चढ़ गया और अंतिम संस्कार यह कहते हुए रोक दिया कि जब तक उसे मां के चांदी के कड़े नहीं मिलते, वह अंतिम क्रिया नहीं होने देगा।
परिजनों के लाख समझाने के बावजूद वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। आखिरकार जब चांदी के कड़े लाकर उसे दिए गए, तब जाकर उसने चिता को अग्नि दी। यह पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है।
यह मामला सिर्फ पारिवारिक कलह का नहीं, बल्कि हमारे समाज में रिश्तों और मूल्यों के लगातार गिरते स्तर का भी आईना है। लोगों का कहना है कि जब मां की अंतिम विदाई भी अब लालच के आगे रुकने लगे, तो सचमुच यह समय आत्ममंथन का है।