सिंगरौली (म.प्र.)। Singrauli News : जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के ढोटी गांव में किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। आरोप है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह गैरकानूनी कारोबार फल-फूल रहा है। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने विंध्यनगर थाना प्रभारी पर संरक्षण देने का सीधा आरोप लगाया है।
Singrauli News : जानकारी के मुताबिक, ग्राम ढोटी निवासी आशीष विश्वकर्मा रेलवे लाइन के पास अपनी किराने की दुकान से खुलेआम देशी-विदेशी शराब बेच रहा है, जिसके पास न तो लाइसेंस है और न ही कोई वैधानिक अनुमति। दिनदहाड़े इस दुकान पर नशेड़ियों की भीड़ जुटती है, जिससे महिलाओं और बच्चों का चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासी मनोज ने बताया, “यह दुकान अब किराने की नहीं, नशे का अड्डा बन चुकी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन और पुलिस मौन हैं। अब हमें शक है कि पुलिस खुद इस धंधे में हिस्सेदार है।”गांव के आसपास रेलवे ट्रैक और रिहायशी इलाका होने के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विंध्यनगर थाना और कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे।