Sehore News : ब्रहम सिंह मेवाड़ा / सीहोर : बिजली विभाग की मनमानी और स्मार्ट मीटर से अचानक बढ़े बिजली बिलों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा आज फूट पड़ा। ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और कलेक्टर से सीधी बात की मांग पर अड़े हुए हैं।
Sehore News : प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि बिना उनकी सहमति के जबरन स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। पहले जहां महीने का बिजली बिल 200–300 रुपये आता था, अब वह सीधे 1000–1500 रुपये तक पहुंच गया है।
Sehore News : ग्रामीणों का साफ संदेश: “जब तक कलेक्टर खुद सामने नहीं आएंगे, हम यहां से नहीं हटेंगे।”प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के भीतर समाधान नहीं हुआ, तो वे अपने घरों से स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंकेंगे।
Sehore News : फिलहाल प्रदर्शन को एक घंटे से अधिक हो चुका है, और कलेक्टर कार्यालय के बाहर ग्रामीण डटे हुए हैं। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की बातचीत की कोशिश की जा रही है, लेकिन लोग कलेक्टर की सीधी मौजूदगी की मांग पर अड़े हैं।