Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

शहीद आकाश गिरपुंजे के परिजनों से मिले सचिन पायलट, कहा – नक्सलवाद को मिलकर देना होगा जवाब

Raipur News: छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश गिरपुंजे के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी मौजूद रहे। पायलट ने परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि आकाश गिरपुंजे की शहादत पूरे देश के लिए गौरव की बात है और केंद्र व राज्य सरकार पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद कर रही है।

सचिन पायलट ने नक्सल हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि समाज में आतंकवाद और नक्सलवाद की कोई जगह नहीं है, और ऐसी घटनाओं से देश को गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इन ताकतों का मुकाबला करना होगा क्योंकि ये देशहित के खिलाफ काम करने वाले लोग अंततः हारेंगे। पायलट ने शहीद गिरपुंजे के साहस और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है, जो हमेशा स्मरणीय रहेगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories