Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Rawatpura Medical College scam : रावतपुरा मेडिकल कॉलेज घोटाला: मान्यता दिलाने के नाम पर रिश्वत, सीबीआई की जांच में कई दिग्गज फंसे, DAVV के पूर्व कुलपति भी आरोपी, कौन है सुरेश भदौरिया

Rawatpura Medical College scam : रायपुर/इंदौर : छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में स्थित श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में फर्जी मान्यता दिलवाने का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है और अब तक कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं।

Rawatpura Medical College scam : CBI ने इस मामले में इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया और यूजीसी के पूर्व चेयरमैन व DAVV इंदौर के पूर्व कुलपति डीपी सिंह को भी आरोपी बनाया है। जांच में यह साफ हुआ कि सुरेश भदौरिया कॉलेजों को NMC (नेशनल मेडिकल काउंसिल) से फर्जी तरीके से मान्यता दिलाने और उसे रिन्यू कराने में अहम भूमिका निभा रहे थे। इसके लिए भारी रिश्वत ली जाती थी। CBI ने इस रैकेट में रावतपुरा सरकार उर्फ रविशंकर महाराज को भी मुख्य आरोपी बनाया है। उनके साथ करीब 35 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Rawatpura Medical College scam : कैसे हुआ घोटाले का खुलासा?

Rawatpura Medical College scam : यह घोटाला अप्रैल 2024 में सामने आया जब सीबीआई ने 55 लाख की रिश्वत लेते हुए 6 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।इनमें तीन डॉक्टर भी शामिल थे, जिन्हें अब NMC ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है। CBI की जांच से यह साफ हुआ कि कॉलेजों को मान्यता दिलाने के लिए फर्जी डॉक्टरों की नियुक्ति, नकली बायोमेट्रिक हाजिरी और काल्पनिक मरीजों की भर्ती जैसे हथकंडे अपनाए गए।

Rawatpura Medical College scam : CBI की एफआईआर में इन प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल हैं:

रविशंकर जी महाराज – रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन
सुरेश भदौरिया – इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, इंदौर के चेयरमैन
डीपी सिंह – पूर्व यूजीसी चेयरमैन, वर्तमान में TISS के चांसलर
संजय शुक्ला – छत्तीसगढ़ RERA चेयरमैन, पूर्व IFS अधिकारी
डॉ. शिवानी अग्रवाल – NCR मेडिकल कॉलेज, मेरठ की निदेशक
स्वामी भक्तवत्सलदास – गुजरात के स्वामीनारायण मेडिकल कॉलेज से जुड़े
अतुल तिवारी, डॉ. अतिन कुंडू, लक्ष्मीनारायण चंद्राकर – संस्थान से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी

साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय और NMC के कई अधिकारी भी शामिल हैं

Rawatpura Medical College scam : क्या था पूरा खेल?

CBI की रिपोर्ट बताती है कि कॉलेजों को NMC से मान्यता दिलवाने के लिए एक पूरा दलाल नेटवर्क काम कर रहा था।

3 से 5 करोड़ तक की रिश्वत लेकर कॉलेजों को अनुकूल रिपोर्ट दिलवाई जाती थी
इंस्पेक्शन टीमों की तारीख, सदस्य और योजना की जानकारी पहले से लीक कर दी जाती थी
नकली फैकल्टी को अस्थायी रूप से नियुक्त कर स्थायी दिखाया जाता था
फिंगरप्रिंट क्लोनिंग कर बायोमेट्रिक अटेंडेंस में फर्जीवाड़ा किया जाता था

Rawatpura Medical College scam : देशभर में फैला नेटवर्क

Rawatpura Medical College scam : CBI की छापेमारी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और कर्नाटक जैसे राज्यों में हुई। अब तक 40 से ज्यादा जगहों पर रेड की जा चुकी है और डिजिटल डेटा, दस्तावेज और लेन-देन के सबूत जब्त किए गए हैं। CBI ने 1 जुलाई को जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, वे फिलहाल 7 जुलाई तक रिमांड पर हैं। इनमें डॉक्टर, संस्थान के डायरेक्टर और एनएमसी टीम के सदस्य शामिल हैं।

Rawatpura Medical College scam : कॉलेज पर मंडरा रहा खतरा

Rawatpura Medical College scam : सूत्रों की मानें तो रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को इस सत्र के लिए “जीरो ईयर” घोषित किया जा सकता है, यानी नए छात्रों का दाखिला रुक सकता है। साथ ही MBBS सीटों को 150 से 250 करने की अनुमति भी फिलहाल रोक दी गई है।

Rawatpura Medical College scam : मेडिकल शिक्षा पर बड़ा सवाल

Rawatpura Medical College scam : इस पूरे मामले ने भारत की मेडिकल शिक्षा प्रणाली की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिन कॉलेजों को बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी दी जाती है, वहां जब इस तरह से फर्जी मान्यता ली जाती है, तो इसका असर पूरे स्वास्थ्य सिस्टम पर पड़ता है। CBI की यह कार्रवाई केवल एक संस्थान तक सीमित नहीं रहेगी – आने वाले समय में और भी कॉलेजों और उच्च अधिकारियों की संलिप्तता उजागर हो सकती है।

Rawatpura Medical College scam : रावतपुरा मेडिकल कॉलेज घोटाला सिर्फ एक कॉलेज का मामला नहीं है, यह देशभर में फैले मेडिकल माफिया नेटवर्क की पहली परत है। CBI की जांच से उम्मीद है कि इस सिस्टम में सुधार की नींव रखी जा सकेगी। साथ ही कई बड़े नाम उजागर होंगे और कार्रवाई की भी उम्मीद है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories