इंदौर। Raja Honeymoon Murder Case : सोनम राजा हनीमून मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। इंदौर के पलासिया स्थित नाले में SIT और शिलांग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलाम जेम्स को मौके पर ले जाया गया। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद एक सफेद थैली बरामद की गई।
सूत्रों के अनुसार, बरामद थैली में एक पिस्टल और मोबाइल फोन मिला है, जो हत्या से जुड़ा अहम सबूत माना जा रहा है। पुलिस ने थैली को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल और हथियार हनीमून मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
सोनम राजा केस की जांच को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है और अब SIT की यह कार्रवाई इस चर्चित मामले में नया मोड़ ला सकती है। पुलिस के अनुसार आगे और खुलासे हो सकते हैं।