Raipur News :रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच और रायपुर परिवहन विभाग के संयुक्त सहयोग से 3 जुलाई 2025 को HSRP (High Security Registration Plate) नंबर प्लेट के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर चिंताहरण हनुमान मंदिर के पास, पार्षद कार्यालय, चौबे कॉलोनी, रायपुर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जाएगा। शिविर का उद्देश्य आम जनता और व्यापारियों को बिना लाइन में लगे आसानी से नंबर प्लेट उपलब्ध कराना है।
Raipur News :महत्वपूर्ण निर्देश
केवल 1 अप्रैल 2019* से पहले रजिस्टर्ड वाहनों के लिए ही HSRP अनिवार्य।
15 साल से पुरानी गाड़ियों** के लिए RTO ऑफिस में संपर्क करना होगा।
केवल CG-04 रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों का पंजीयन किया जाएगा।
दुपहिया के लिए ₹365 और चारपहिया के लिए ₹656 का ऑनलाइन भुगतान** आवश्यक।
ऑरिजिनल RC और आधार कार्ड**, साथ में एक-एक फोटोकॉपी अनिवार्य।
कार्यक्रम आयोजक
मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल ,
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच समता चौबे व्यापारी संघ
कार्यक्रम संयोजक
लोकेश चंद्कांत जैन (उपाध्यक्ष CCCI )
कार्यक्रम प्रभारी
नितेश अग्रवाल (मंत्री CCCI)
संजय अग्रवाल 9425501086
योगेश शर्मा 9644663000
आनंद अग्रवाल 9981851616
आशीष अग्रवाल 9111775777
विकाश तिवारी 9926303333
महेश अग्रवाल। 9669138300