RAIPUR CRIME : रायपुर। थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में लगातार हो रही स्पोर्ट्स बाइक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए उड़ीसा के बलांगीर निवासी आरोपी राज किशोर उर्फ राज (22) और एक विधि विवादित बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 नग स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।
RAIPUR CRIME : आरोपी रायपुर से बाइकों की चोरी कर उन्हें उड़ीसा में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके खिलाफ चार अलग-अलग प्रकरणों (अ.क्र. 62/25, 77/25, 95/25, 106/25 धारा 303(2) बीएनएस) के तहत सरस्वती नगर थाने में अपराध दर्ज किया है।
RAIPUR CRIME : इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए डीआईजी एवं एसएसपी डॉ. उमेद सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
RAIPUR CRIME : पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की बात कबूल की और साथी नाबालिग बालक का नाम भी उजागर किया, जिसे बाद में हिरासत में लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर चार अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई स्पोर्ट्स बाइकों को बरामद किया गया। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव, इंस्पेक्टर परेश पांडे, सउनि प्रेमराज बारिक और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की पूरी टीम की अहम भूमिका रही।