Raipur Crime : रायपुर : रायपुर पुलिस को ऑनलाइन सट्टा गिरोह के एक बड़े नेटवर्क पर बड़ी सफलता मिली है। महादेव सट्टा एप के पैनलों से जुड़े फरार आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों कोलकाता, गुवाहाटी और देहरादून में बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालन में लिप्त था।
Raipur Crime : देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 73/25 के तहत आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, बीएनएस की विभिन्न धाराएं और भारतीय तार अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस केस में पहले ही 22 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें झारखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के आरोपी शामिल थे।
Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपियों के पास से अब तक कुल 112 मोबाइल फोन, 14 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 एटीएम कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 1 सीसीटीवी कैमरा, 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड सहित लगभग 55 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया जा चुका है।
Raipur Crime : मुखबिर की सूचना पर आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी को खपराभट्ठी आमापारा से धरदबोचा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैफ अली उर्फ शोबी (31 वर्ष), पिता लियाकत अली, निवासी खपराभट्ठी आमापारा, थाना आजाद चौक, रायपुर के रूप में हुई है।
Raipur Crime : इस पूरी कार्रवाई में थाना देवेन्द्र नगर के निरीक्षक आशीष यादव, सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अब गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।