Raipur Crime : रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
Raipur Crime : सूत्रों के अनुसार, तस्करों ने अब तस्करी का तरीका बदल लिया है। पहले वे महिलाओं की मदद लेते थे, लेकिन अब किशोर या नवयुवकों के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है, ताकि शक की गुंजाइश कम हो।
Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक मीणा (20), पिता भरोसी मीणा, निवासी ग्राम सुमरेरा, थाना रघुनाथपुर, जिला श्योपुर (मध्य प्रदेश) और रामकुमार रावत (24), पिता गोपी रावत, निवासी ग्राम सापैर, थाना बीरपुर, जिला श्योपुर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर स्टेशन पहुंचे थे और यहां से मध्य प्रदेश जाने की तैयारी में थे।
Raipur Crime : यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. रायपुर रमन कुमार के मार्गदर्शन में की गई। ऑपरेशन को अंजाम देने में RPF रायपुर पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक डीके शास्त्री, उप निरीक्षक एजेड चौधरी और बल सदस्यों की भूमिका रही। वहीं, आबकारी विभाग से उप अधीक्षक टी. कुर्रे, निरीक्षक प्रकाश देशमुख, निरीक्षक कौशल सोनी सहित अन्य अधिकारी भी टीम में शामिल थे। मामले में आगे की जांच जारी है और यह आशंका जताई जा रही है कि इन तस्करों के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय हो सकता है।