नई दिल्ली। Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने हाथ में ले ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए की टीमें बुधवार से घटनास्थल पर डटी हुई हैं। टीमें सबूत जुटाने के साथ ही हमले के चश्मदीदों से गहन पूछताछ कर रही हैं, ताकि हमले के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सके।
एनआईए अधिकारियों ने हमले वाले इलाके के प्रवेश और निकास मार्गों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से हर सुराग को खंगाला जा रहा है। एजेंसी का फोकस आतंकवादियों की रणनीति, हमला करने की शैली और संभावित स्थानीय सहयोगियों का पता लगाने पर है।
बताया जा रहा है कि बैसरन घाटी में हुए इस हमले में जिस तरह से पर्यटकों को निशाना बनाया गया, वह आतंकियों की बौखलाहट और नई साजिश का संकेत है। एनआईए जल्द ही प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को सौंपेगी। देशभर में इस हमले को लेकर गहरा आक्रोश है और अब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर जवाब चाहता है।