निवाड़ी। Niwari MP News : जिले के सिमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लामटा गांव में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही मकान के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
Niwari MP News : स्थानीय लोगों की सूचना पर सिमरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। महिला की खुदकुशी के पीछे क्या कारण रहे, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।