Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Mungeli News : प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क बनी जानलेवा, अवैध डामर प्लांट बना वजह, ग्राम तराई, कुरानकापा पंचायत के ग्रामीणों की सुरक्षा पर संकट

Mungeli News : मुंगेली : ग्राम पंचायत कुरानकापा के आश्रित ग्राम तराई में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। यह सड़क जिस उद्देश्य से बनाई गई थी – ग्रामीणों को सुरक्षित एवं सुलभ आवागमन उपलब्ध कराना – वही अब सवालों के घेरे में है। स्थानीय उपसरपंच एवं भाजपा नेता हेमंत पटेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह सड़क अब खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और डामर की परतें उखड़ चुकी हैं, जिससे यह मार्ग जानलेवा बन गया है। उन्होंने बताया कि सड़क की दुर्दशा के पीछे सबसे बड़ा कारण एक डामर प्लांट है, जो शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित हो रहा है।

Mungeli News : हेमंत पटेल ने बताया कि उक्त डामर प्लांट से प्रतिदिन भारी वाहनों – खासकर हाइवा और डीलरों – की आवाजाही होती है, जिससे सड़क की गुणवत्ता नष्ट हो गई है। सड़क पर गिट्टी और डामर का अवशेष जमा हो गया है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के लिए फिसलन का खतरा और बढ़ गया है। गांव के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण के बाद से ही इस रूट पर भारी वाहनों की आवाजाही अनियमित रूप से होती रही है, जिससे अब यह मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

Mungeli News : उपसरपंच की मांग – हटे अवैध प्लांट, हो सड़क की मरम्मत

Mungeli News : उपसरपंच हेमंत पटेल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस अवैध डामर प्लांट को बंद कराया जाए तथा सड़क की मरम्मत कर पुनः सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो ग्रामवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories