रतलाम। MP Ratlam News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 27 जून के रतलाम दौरे से पहले एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। डोसीगांव स्थित एक भारत पेट्रोल पंप पर मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल इनोवा गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया, जिससे लगभग 19 वाहन बीच रास्ते में खराब होकर रुक गए।
MP Ratlam News : घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। गाड़ियों के रुक जाने से मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रशासन ने फौरन नए वाहन मंगवाकर मुख्यमंत्री के काफिले की व्यवस्था को बहाल किया ताकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान न हो। इधर, पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। डीजल की जगह पानी कैसे भर गया, यह लापरवाही थी या साजिश — इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
यह घटना न सिर्फ एक तकनीकी चूक है, बल्कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में गंभीर सेंध भी मानी जा रही है। मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग उठने लगी है।