MP NEWS: धार : मध्यप्रदेश के धार जिले से एक चौंकाने वाली और इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति जुआ खेलने का आदी है, और एक बार हारने के बाद उसने उसे अपने दोस्त के पास भेज दिया, जहां उसके साथ दुष्कर्म हुआ।
MP NEWS: महिला ने बताया कि यह पहली बार नहीं था। पहले भी पति ने उसे दिल्ली भेजा था, जहां उसे कई लोगों के पास भेजकर शारीरिक शोषण कराया गया। इन अमानवीय घटनाओं से परेशान होकर महिला इंदौर के महिला थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
MP NEWS: जांच में सामने आया कि घटना धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र की है। इंदौर पुलिस ने ‘शून्य पर प्रकरण’ दर्ज कर केस को कानवन थाने स्थानांतरित कर दिया है। अब पूरे मामले की जांच कानवन पुलिस द्वारा की जा रही है। यह मामला समाज में महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा को लेकर कई सवाल खड़े करता है। पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।