MP NEWS : गुना: गुना जिले के राघौगढ़ मंडी गेट के सामने सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सड़क पर जाम लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
MP NEWS : क्या है मामला?
MP NEWS : किसानों का आरोप है कि उन्हें सरकारी दर पर खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। सरकारी मूल्य 1350 रुपये प्रति बोरी निर्धारित होने के बावजूद, आवन में वही खाद 1850 रुपये में ब्लैक में बेची जा रही है।
MP NEWS : टोकन वितरण पर भी उठे सवाल
MP NEWS : किसानों का कहना है कि टोकन वितरण की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई और सुबह अचानक टोकन बांटकर वितरण रोक दिया गया। जिससे सैकड़ों किसान टोकन से वंचित रह गए। यही नहीं, किसानों को लंबी कतारों में धूप में खड़ा रहना पड़ता है, बिना भोजन-पानी के, फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है।
MP NEWS : किसानों का गुस्सा
MP NEWS : इस व्यवस्थागत लापरवाही के चलते नाराज किसानों ने मंडी गेट के सामने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। किसानों की मांग है कि ब्लैक मार्केटिंग पर कार्रवाई हो और सभी को समान रूप से खाद उपलब्ध कराया जाए।
MP NEWS : प्रशासन पर सवाल
MP NEWS : यह घटनाक्रम एक बार फिर से प्रशासनिक ढिलाई को उजागर करता है, जहां किसानों की जरूरतों की अनदेखी की जा रही है। सवाल यह है कि जब खाद जैसी मूलभूत चीज़ ब्लैक में बिक रही है, तो प्रशासन क्या कर रहा है? किसानों के सब्र का बाँध अब टूटता नजर आ रहा है।