MP BREAKING NEWS : रतलाम : रतलाम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम की गाड़ी पलट गई, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
MP BREAKING NEWS : यह हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुआ जब बिहार से गुजरात के गांधीधाम किसी विशेष ऑपरेशन के लिए जा रही एसटीएफ की स्कॉर्पियो गाड़ी मुंबई-दिल्ली 8 लेन एक्सप्रेसवे पर इसरधुनी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
MP BREAKING NEWS : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन चालक उस वक्त गाड़ी में सो रहा था और सब-इंस्पेक्टर खुद गाड़ी चला रहे थे। अचानक नियंत्रण खो जाने से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
MP BREAKING NEWS : स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।