रायपुर। छत्तीसगढ़ के जेल प्रशासन विभाग ने एक साथ 47 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी कर राज्यभर में पदस्थापन में बड़ा बदलाव किया है। इस सूची में केंद्रीय जेल रायपुर, जिला जेलों और उप जेलों में कार्यरत डिप्टी जेलर, मुख्य प्रहरी, प्रहरी और वाहन चालकों तक के नाम शामिल हैं।
जारी आदेश के अनुसार, उप जेल अधीक्षक अलोइस कुजूर को जगदलपुर से स्थानांतरित कर जिला जेल दंतेवाड़ा भेजा गया है, जबकि दंतेवाड़ा में वर्तमान में तैनात उप जेल अधीक्षक जीएस शोरी को रायगढ़ में नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि उन्हें यह तबादला स्वयं के व्यय पर किया गया है।
इसके अलावा कई मुख्य प्रहरियों और जेल प्रहरियों को भी एक जेल से दूसरी जेल में स्थानांतरित किया गया है। यह प्रशासनिक कदम जेल प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, आगामी महीनों में जेल प्रशासन विभाग और भी तबादलों की सूची जारी कर सकता है। वर्तमान आदेश के तहत राज्य के कई जेल परिसरों में नई टीम की तैनाती से कार्यशैली में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।





Related