Monday, July 21, 2025
24.1 C
Raipur

Major railway accident in Tamil Nadu : तमिलनाडु में पटरी से उतरी मालगाड़ी, पांच बोगियों में लगी आग, बड़ा हादसा टला, 40 बोगियां बचीं

Major railway accident in Tamil Nadu : तिरुवल्लूर, तमिलनाडु|तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टलते-टलते रह गया, जब मनाली से कर्नाटक जा रही एक डीजल मालगाड़ी तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब अचानक पांच बोगियों में आग लग गई। मालगाड़ी कुल 52 बोगियों के साथ चल रही थी, जिनमें से 40 बोगियों को समय रहते आग से अलग कर सुरक्षित स्थान पर खींच लिया गया। बाकी प्रभावित बोगियों में तेज लपटें उठीं, जिससे स्टेशन के आसपास का इलाका दहशत में आ गया।

फायर ब्रिगेड की टीमों ने संभाला मोर्चा

जिला कलेक्टर एम. प्रताप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की कई टीमें आसपास के जिलों से बुला ली गईं। राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता पर शुरू हुआ और दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान, रेलवे स्टेशन के आसपास के रिहायशी इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया।

हादसे की जांच शुरू

प्राथमिक जांच में पता चला है कि पटरी में करीब 100 मीटर दूर एक दरार पाई गई है, जो संभवतः दुर्घटना का कारण हो सकती है। रेलवे की तकनीकी टीम और स्थानीय पुलिस हादसे की वजहों की गहन जांच में जुटी हैं। फिलहाल, कोई जनहानि नहीं होने की पुष्टि की गई है, लेकिन मालगाड़ी की बोगियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

यातायात पर असर

घटना के बाद इस मार्ग पर रेल यातायात कुछ घंटों के लिए बाधित रहा। वैकल्पिक रूट से माल और यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। रेलवे ने ट्रैक मरम्मत के लिए आपातकालीन व्यवस्था के तहत काम शुरू कर दिया है।

मुख्य बिंदु –

  • घटना: मालगाड़ी पटरी से उतरी, 5 बोगियों में आग
  • स्थान: तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास, तमिलनाडु
  • समय: रविवार सुबह 5:30 बजे
  • गंतव्य: मनाली से जोलारपेट होते हुए कर्नाटक
  • प्रभाव: 52 में से 40 बोगियों को सुरक्षित हटाया गया
  • जांच: पटरी में दरार की जांच जारी
  • दावा: किसी प्रकार की जनहानि नहीं, लेकिन बड़ा हादसा टला

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories