मुंबई | Khal Nayak 2 : 1993 की कल्ट हिट खलनायक की गूंज एक बार फिर सुनाई देने वाली है। सुभाष घई की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल ‘खलनायक 2’ अब निर्माण की प्रक्रिया में है। लेकिन जहां एक ओर फैंस को माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी की वापसी की उम्मीद थी, वहीं दूसरी ओर मेकर्स ने कास्टिंग को लेकर चौंकाने वाला ट्विस्ट दे दिया है।
Khal Nayak 2 : सूत्रों के मुताबिक, संजय और माधुरी फिल्म में कैमियो रोल निभा सकते हैं, लेकिन मुख्य कहानी को नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है और मेकर्स का फोकस युवाओं को जोड़ने वाली स्टाइल और म्यूजिक पर है।
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ जैसे सुपरहिट गानों की विरासत को बरकरार रखते हुए, संगीत भी इस बार धमाकेदार होने वाला है। माना जा रहा है कि फिल्म में सोशल मीडिया और नई एज टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए एक मॉडर्न ट्विस्ट डाला जाएगा।
फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है। दर्शक अभी से इस कल्ट फ्रेंचाइज़ी की वापसी को लेकर उत्साहित हैं।