खैरागढ़। Khairagarh News : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में पदस्थ महिला स्वास्थ्य अधिकारी आरती यादव की आत्महत्या ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 15 मई को दुर्ग जिले के धनोरा स्थित घर में फांसी लगाकर जान देने वाली आरती, आयुष्मान आरोग्य मंदिर जंगलपुर में बतौर CHO कार्यरत थीं।
प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना ने आरती को यह कदम उठाने पर मजबूर किया। संगठन ने यह भी खुलासा किया कि अब तक राज्यभर में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ प्रताड़ना के 26 मामले सामने आ चुके हैं।
इस दुखद घटना ने कार्यस्थल पर उत्पीड़न और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता को उजागर किया है। मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है। स्वास्थ्य विभाग पर अब जवाबदेही तय करने का दबाव है।