kate kneaveton : ब्रिटेन के बर्टन क्षेत्र की पूर्व सांसद केट नीवेटन ने अपने पूर्व पति एंड्रयू ग्रिफिथ्स के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पहली बार सार्वजनिक रूप से उन्होंने बताया कि ग्रिफिथ्स ने उनके साथ शादी के दौरान बार-बार बलात्कार और घरेलू हिंसा की। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि नवजात बेटी के रोने पर ग्रिफिथ्स ने उस पर भी बुरा बर्ताव किया था।
kate kneaveton : केट नीवेटन खुद भी 2019 से 2024 तक बर्टन से सांसद रहीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोग अक्सर सोचते हैं कि घरेलू हिंसा सिर्फ किसी खास वर्ग या तबके में होती है, लेकिन यह हर वर्ग को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा कि सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने वादा किया था कि वह घरेलू हिंसा पीड़ितों के लिए आवाज उठाएंगी, और अब यह समय है कि वह खुद अपनी कहानी साझा करें।
kate kneaveton : उन्होंने बताया कि ग्रिफिथ्स से उनकी शादी 2013 में हुई थी और 2018 में दोनों अलग हो गए थे। शुरुआत में उन्हें ग्रिफिथ्स आकर्षक और मिलनसार लगे, लेकिन शादी के बाद वास्तविकता सामने आने लगी। नीवेटन ने कहा कि बाहर से देखने पर उनका रिश्ता सामान्य नजर आता था, लेकिन हकीकत में वह वर्षों तक घरेलू हिंसा का शिकार रहीं। जब भी वह पुलिस से शिकायत करने की बात करती थीं, तो ग्रिफिथ्स उन्हें धमकाता और कहता कि कोई भी उनकी बात पर भरोसा नहीं करेगा क्योंकि वह सांसद है और पुलिस से उसके अच्छे संबंध हैं।
kate kneaveton : उन्होंने बताया कि कई बार जब वह सो रही होती थीं, तो ग्रिफिथ्स जबरन संबंध बनाता था। वह कहती हैं कि कभी-कभी वह खुद को मना लेती थीं, लेकिन अक्सर वे रोने लगती थीं। कुछ बार इस पर ग्रिफिथ्स रुक जाता, लेकिन उसका व्यवहार आक्रामक हो जाता। नीवेटन ने बताया कि एक बार तो उसने उन्हें बिस्तर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद वह दूसरे कमरे में खुद को बंद कर लेती थीं या घर से बाहर निकल जाती थीं।
kate kneaveton : उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें लगने लगा कि उनकी नवजात बेटी भी सुरक्षित नहीं है, तो उन्होंने कानूनी और व्यक्तिगत स्तर पर सुरक्षा के कदम उठाए। खास बात यह भी है कि ग्रिफिथ्स को पहले भी विवादों का सामना करना पड़ा था। 2006 में महज तीन हफ्ते के भीतर उन्होंने दो स्थानीय महिलाओं को दो हजार से अधिक अश्लील मैसेज भेजे थे।
kate kneaveton : दिसंबर 2021 में फैमिली कोर्ट के एक जज ने माना था कि ग्रिफिथ्स ने अपनी पत्नी के साथ हिंसा और बलात्कार किया था। नीवेटन ने इस पूरे अनुभव को न सिर्फ अपने लिए बल्कि अन्य पीड़ितों के लिए भी साझा किया है, ताकि समाज में घरेलू हिंसा और यौन हिंसा के खिलाफ खुलकर बात हो सके।