Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Jashpur News : बाल श्रम निषेध दिवस पर शर्मनाक घटना : किसान ने नाबालिग को पेड़ से बांधकर की बेरहमी से पिटाई…

जशपुर। Jashpur News : जब देश भर में बाल श्रम निषेध दिवस पर बच्चों के अधिकारों की रक्षा की बात हो रही है, उसी दिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लाखझर गांव में एक किसान ने एक नाबालिग बालक को पीट-पीटकर घायल कर दिया।

Jashpur News : जानकारी के मुताबिक, किसान करमु राम ने खेत में पुआल जलने और फसल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बच्चे को दिनदहाड़े पेड़ से बांधा और डंडों से उसकी पिटाई की। हैरानी की बात यह है कि घटना के समय न तो कोई पुख्ता सबूत था और न ही किसी तरह की जांच की गई थी।

बच्चा कई घंटों तक पेड़ से बंधा रहा और उसकी तस्वीरें ‘पंचायत विकास समिति’ नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में भी साझा कर दी गईं। जब पीड़ित परिवार को इसकी खबर लगी तो वे मौके पर पहुंचे और बच्चे को छुड़ाया। घायल बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह मामला सिर्फ बाल अधिकारों के उल्लंघन का नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदनहीनता और न्याय प्रक्रिया की अनदेखी का भी गंभीर उदाहरण है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं बाल संरक्षण आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories