Jabalpur News: जबलपुर के रानी दुर्गावती लेडी एल्गिन चिकित्सालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रकाश सिक्योरिटी कंपनी से नियुक्त महिला सुरक्षा गार्ड्स ने वेतन न मिलने के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। गार्ड्स का कहना है कि उन्हें पिछले तीन से चार महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
हड़ताल पर बैठी महिला सुरक्षा कर्मचारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जब तक उन्हें बकाया वेतन नहीं दिया जाएगा, वे काम पर नहीं लौटेंगी। उन्होंने कहा कि वे महीनों से धैर्य रख रही थीं, लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है लेडी एल्गिन अस्पताल जैसे बड़े सरकारी संस्थान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि महिला गार्ड्स की अनुपस्थिति से अस्पताल परिसर में अव्यवस्था की स्थिति बन सकती है।
Jabalpur News: प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) द्वारा कई बार आश्वासन तो दिया गया, लेकिन हर बार सिर्फ झूठा दिलासा ही मिला। एक महिला गार्ड ने बताया, “हम दिन-रात अपनी ड्यूटी निभाते हैं। जब हमें ही समय पर वेतन नहीं मिलेगा, तो परिवार कैसे चलाएं? हमें हर बार कहा गया – ‘इस हफ्ते आ जाएगा’ – लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला।”
विवाद की जड़ में है प्रकाश सिक्योरिटी गार्ड कंपनी, जो अस्पताल के लिए सुरक्षा कर्मचारियों की आपूर्ति करती है। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने भी पूरी तरह से आंखें मूंद ली हैं, और किसी भी अधिकारी से बातचीत करने पर जवाब नहीं मिलता। अब तक जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कर्मचारियों का साफ कहना है कि “जब तक वेतन नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा – चाहे एक दिन लगे या एक महीना।”
राज्य शासन द्वारा समय-समय पर निर्देशित किया गया है कि संविदा या ठेका कर्मचारियों को समय पर वेतन देना अनिवार्य है। इस तरह की घटनाएं कर्मचारी शोषण की श्रेणी में आती हैं, और इन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।