जबलपुर। Jabalpur News : बिना परीक्षा, बिना इंटरव्यू – सीधी सरकारी नौकरी!” इसी मीठे झांसे में फंसकर जबलपुर के दो नागरिक करीब 9 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गए। जबलपुर के ओमती थाना पुलिस ने इस मामले में दो जालसाजों हिमांशु यादव और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। हिमांशु उड़िया मोहल्ले का निवासी है, जिसने रामपुर क्षेत्र के विनोद सेन और रामप्रसाद सेन को उच्च न्यायालय में ग्रेड-2 और ग्रेड-3 की सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था।
Jabalpur News : शिकायत के अनुसार, विनोद से 3.5 लाख और रामप्रसाद से 5 लाख की ठगी की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी और कितने लोगों को अपने झूठे वादों का शिकार बना चुके हैं। ऑनलाइन फ्रॉड के इस दौर में यह मामला एक बार फिर चेतावनी देता है कि “सरकारी नौकरी” के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसा देना भारी नुकसान पहुंचा सकता है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी प्रलोभन से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।