Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Jabalpur News : इलाज के नाम पर धर्मांतरण का खेल, डॉक्टर के द्वारा धार्मिक पुस्तकें बांटने पर बवाल….

जबलपुर। Jabalpur News : इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दशरथ प्रसाद बैरागी नामक एक कथित डॉक्टर बिना किसी मेडिकल डिग्री के न केवल इलाज करता था, बल्कि मरीजों को ऐसी धार्मिक पुस्तकें भी बांटता था, जिनमें हिंदू देवी-देवताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया था।

Jabalpur News : शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रांझी थाना क्षेत्र स्थित क्लीनिक पर छापा मारा। शुरुआती जांच में पता चला कि बैरागी के पास एलोपैथी दवाओं के इस्तेमाल की भी वैध अनुमति नहीं थी। इस कार्रवाई के तुरंत बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसे इलाज की आड़ में धर्मांतरण फैलाने वाला बताया।

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दशरथ बैरागी हिंदू धर्म के प्रति अपमानजनक बातें फैलाकर मरीजों को भ्रमित करता था। विश्व हिंदू परिषद ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और क्लीनिक को सील कर दिया गया है।

यह मामला अब धार्मिक भावना, चिकित्सा अनियमितता और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास जैसे कई गंभीर पहलुओं को छू रहा है। प्रशासन ने जांच का भरोसा दिलाया है, वहीं हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन होगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories