Jabalpur News : जबलपुर: होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के बाद जबलपुर के गढ़ा पुलिस ने एक और नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस नेता का नाम प्रशांत दुबे है जो भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है। मदन महल इलाके में टिंबर का व्यवसाय करने वाले साहिल नागदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रशांत दुबे अपने साथियों के साथ अचानक उसकी टाल पर आया और जबरदस्ती कब्जा करने लगा जबकि यह जमीन उसके खुद की है.
Jabalpur News : बावजूद इसके प्रशांत दुबे और उसके साथियों ने हाल ही में उसे खरीदने का हवाला देकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर तकरार भी होती है, दोनों पक्षों के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आधार पर पीड़ित ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने टिंबर व्यवसायी की रिपोर्ट पर आरोपी प्रशांत दुबे और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने और मोबाइल तोड़ने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।