Breaking
26 Apr 2025, Sat

ईरान । Iran Blast : अमेरिका और ईरान के बीच जारी परमाणु वार्ताओं के बीच ईरान के एक बड़े बंदरगाह पर जबरदस्त धमाका हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। अब तक इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना भयानक था कि आस-पास की इमारतें हिल गईं और बंदरगाह पर आग की लपटें उठने लगीं। कई घायल मलबे में दब गए जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं।

अधिकारियों ने अभी धमाके के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि प्राथमिक अनुमान गैस रिसाव या विस्फोटक सामग्री में गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं।

इस घटना ने परमाणु वार्ताओं के माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

ईरान सरकार ने कहा है कि धमाके से जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *